गाँव में पालकी यात्रा के साथ अखंड नंददीप एवं महायज्ञ समारोह का शुभारंभ हुआ, जय…

उगाव, खेडे आश्रम (हिंग्लाजनगर) जय बाबाजी भक्त परिवार की ओर से अखंड नंदादीप तथा यज्ञ समारोह का शुभारंभ आकर्षक पालकी शोभायात्रा के साथ किया गया। यहाँ स्थित जगद्गुरु जनार्दन स्वामी महाराज आश्रम में अखंड नंदादीप, महायज्ञ, हस्तलिखित नामजप तथा प्रतिदिन प्रातः 5 बजे नित्यनियम प्रारंभ किया गया है।
इस समारोह के दौरान गुरुकुल की नवीन इमारत के पूजन समारोह का आयोजन भी मान्यवरों एवं आश्रम के संत-महंतों की पावन उपस्थिति में किया जाएगा। समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं पालकी शोभायात्रा से किया गया। महाराष्ट्र के विभिन्न भागों में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक संस्कार प्राप्त हों, इस उद्देश्य से जगद्गुरु जनार्दन स्वामी महाराज ने वसतिगृह (छात्रावास) एवं गुरुकुल की स्थापना की थी। उनके उत्तराधिकारी स्वामी शांतिगिरिजी महाराज इस परंपरा का सतत पालन कर रहे हैं। उन्होंने पुराने गुरुकुलों को नवीनता और भव्यता प्रदान करते हुए अनेक नए गुरुकुलों की भी स्थापना की है। उगाव एवं खेडे स्थित गुरुकुल की नई इमारत का पूजन भी इसी समारोह के दौरान संपन्न होगा। समारोह के अवसर पर भक्तों को श्रीभागवत मार्गदर्शन का लाभ प्राप्त होगा।
आज के बालक ही कल के राष्ट्रनायक हैं। इसलिए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक संस्कार प्रदान करना समय की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से जगद्गुरु जनार्दन स्वामी महाराज ने गुरुकुल परंपरा का शुभारंभ किया था। यही परंपरा उनके आशीर्वाद से आगे भी चल रही है। भक्तगणों से आह्वान किया गया कि वे अपने बच्चों को गुरुकुल में शिक्षा दिलाएँ। प्रभु श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण ने भी स्वयं देवत्व स्वरूप होते हुए गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त की थी — ऐसा संदेश स्वामी शांतिगिरीजी महाराज ने अपने प्रवचन में दिया।




