ड्रिलिंग के दौरान बड़ा हादसा, बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में भगदड़।
रेस्क्यू टीम पहुंची, मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी।

सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया। कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में पहाड़ी का हिस्सा टूटकर गिर गया, जिससे भारी मलबा नीचे आ गया। इस दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है और कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। हादसा उस समय हुआ जब ब्लास्टिंग के लिए ड्रिलिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक पहाड़ी दरक गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में मौजूद, सभा स्थल से मात्र 5 किमी दूर हुआ हादसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसी समय जिले में मौजूद थे और घटना स्थल उनके कार्यक्रम स्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर है। स्थानीय लोग बताते हैं कि खनन क्षेत्र में माफियाओं का डर अभी भी बना हुआ है और 2012 के बड़े हादसे के बाद भी हालात नहीं बदले।
रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, बचाव कार्य जारी
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और राहत टीम मौके पर पहुंच गई है। मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है। कुछ मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है।
-
सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में पहाड़ी दरकी।
-
कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में दो मजदूरों की मौत की पुष्टि।
-
कई मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका।
-
ड्रिलिंग और ब्लास्टिंग की तैयारी के दौरान हादसा हुआ।
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना स्थल से केवल 5 किमी दूर कार्यक्रम में मौजूद थे।
-
2012 के बड़े हादसे के बाद भी क्षेत्र में अवैध और असुरक्षित खनन जारी।
-
रेस्क्यू टीमें मौके पर, मलबा हटाने का काम जारी।




