कासगंज में स्वास्थ्य-कर्मियों का UPS पेंशन स्कीम के विरोध में प्रदर्शन

रिपोर्ट: अमित प्रताप सिंह
कासगंज
कासगंज। यूपी के जनपद कासगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों ने यूपीएस पेंशन स्कीम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मियों ने यूपीएस पेंशन मुर्दाबाद के नारे लगाए और यूपीएस पेंशन की प्रतियां जलाईं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार द्वारा लागू की गई नई पेंशन स्कीम उनके लिए स्वीकार्य नहीं है और इसे जल्द से जल्द समाप्त किया जाए।
कासगंज रेलवे स्टेशन पर भी पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर प्रदर्शन
कासगंज रेलवे स्टेशन के बाहर एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के बैनर तले रेलवे कर्मियों और शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की बहाली के लिए प्रदर्शन किया। संगठन के नेता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शन सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने की मांग को लेकर था। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती, तो वे आगे और बड़े आंदोलन करेंगे।