राजस्थान के दौसा में दो युवतियों ने कंबल ओढ़कर टंकी पर चढ़कर विरोध जताया, पुलिस-प्रशासन में अफरा-तफरी।

दौसा में अनोखा विरोध: कंबल ओढ़कर पानी की टंकी पर चढ़ीं दो युवतियां
राजस्थान के दौसा जिले के गढ़ (सिंकदरा) इलाके में शनिवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। सुबह करीब 6 बजे कंबल लपेटकर दो युवतियां गांव की पानी की ऊँची टंकी पर जा चढ़ीं। अचानक हुए इस कदम से गांव में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
जमीन विवाद से परेशान
बताया गया कि यह दोनों युवतियां लंबे समय से पारिवारिक जमीन विवाद का सामना कर रही थीं। कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई राहत नहीं मिलने पर उन्होंने यह चरम कदम उठाया। दोनों ने आरोप लगाया कि उनके परिवार की जमीन पर दूसरे पक्ष ने जबरन कब्जा कर लिया है और बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।
फिल्मी अंदाज से उठाया मुद्दा
लोगों ने इस घटना को देखकर फिल्म ‘शोले’ की याद ताजा कर दी, जब वीरू टंकी पर चढ़कर बसंती से शादी की जिद करता है। फर्क सिर्फ इतना था कि यहां युवतियां अपने हक की लड़ाई लड़ रही थीं। कंबल ओढ़कर बैठी दोनों युवतियां किसी भी हाल में नीचे उतरने को तैयार नहीं थीं।
प्रशासन की मशक्कत
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार उन्हें समझाते रहे। ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जमीन विवाद की जांच कर समाधान निकाला जाएगा। हालांकि युवतियां तब तक हिलने को तैयार नहीं हुईं जब तक उन्हें लिखित भरोसा नहीं मिला।
जमीन पर कब्जे का गंभीर आरोप
युवतियों का आरोप है कि विवादित जमीन पर दूसरे पक्ष ने अवैध कब्जा कर लिया है। कई बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई न होने के चलते उन्हें यह बेहद जोखिम भरा तरीका अपनाना पड़ा। उनका कहना था कि “यदि प्रशासन सुनता नहीं, तो हमें अपनी आवाज खुद उठानी पड़ेगी।”
गांव में पूरे दिन चर्चा
घटना ने पूरे इलाके का ध्यान अपनी ओर खींचा। लोग सुबह से शाम तक टंकी के आसपास जमा रहे। आखिरकार अधिकारियों के आश्वासन और तत्काल कार्रवाई की बात मानने के बाद युवतियां धीरे-धीरे नीचे उतरने पर राज़ी हुईं।




