उत्तर प्रदेश
Amethi: मुसाफिरखाना तहसील में वकील और लेखपाल आमने-सामने, पीएसी तैनात, धक्का-मुक्की से बढ़ा तनाव


अमेठी जिले के मुसाफिरखाना तहसील परिसर में सोमवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब एसडीएम के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं और उनके समर्थन में उतरे लेखपाल आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई इसके बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई। हालात बिगड़ते देख स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति संभाली।
जानकारी के अनुसार, तहसील में बीते कई दिनों से अधिवक्ता अभिनव कनॉजिया पर अभद्र भाषा के प्रयोग और अपमानित करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। तीन दिन पहले भी इस मुद्दे पर जमकर नारेबाजी हुई थी। सोमवार सुबह लेखपाल संघ एसडीएम के समर्थन में खड़ा हो गया। इसके बाद अधिवक्ता संघ और लेखपालों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। नारेबाजी के बीच दोनों पक्षों के कुछ लोगों में धक्का-मुक्की हो गई।
सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस तत्काल तहसील पहुंची। भीड़ अधिक होने और माहौल तनावपूर्ण रहने के चलते एहतियातन तहसील परिसर में पीएसी भी तैनात कर दी गई है। फिलहाल पुलिस बल मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
अधिवक्ताओं का कहना है कि एसडीएम लगातार उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और बार अध्यक्ष के साथ भी इसी तरह का बर्ताव किया गया। अधिवक्ता संघ ने साफ कहा कि जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रशासनिक स्तर पर स्थिति को शांत करने के प्रयास किए जा रहे हैं।