निजी कारणों का हवाला देकर सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा त्यागपत्र, हलकों में चर्चाएं तेज

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के चेयरमैन आलोक राज ने पदभार ग्रहण करने के महज दो दिन बाद ही अपने पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना त्यागपत्र सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया है।
आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। बिहार सरकार द्वारा 31 दिसंबर 2025 को उन्हें बीएसएससी का चेयरमैन नियुक्त किया गया था, जिसके तहत उन्होंने 1 जनवरी 2026 से कार्यभार संभाला था। हालांकि, केवल दो दिन के भीतर उनके अचानक इस्तीफे से प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
इस्तीफे को लेकर आलोक राज ने कहा है कि उन्होंने निजी कारणों से पद छोड़ा है। फिलहाल सरकार की ओर से उनके इस्तीफे पर कोई आधिकारिक विस्तृत बयान सामने नहीं आया है। बीएसएससी जैसे महत्वपूर्ण आयोग के अध्यक्ष पद से इतनी जल्दी इस्तीफा दिए जाने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।




