गणतंत्र दिवस पर निजामुद्दीन क्षेत्र में भीषण जाम, आधे घंटे में तय हुई पांच मिनट की दूरी

गणतंत्र दिवस पर सुंदर नर्सरी और हुमायूं के मकबरे पर भीड़ के कारण निजामुद्दीन क्षेत्र में भारी जाम लग गया। सीमित पार्किंग और ऑटो-रिक्शा की भरमार से मथुरा रोड पर पांच मिनट की दूरी तय करने में आधे घंटे से अधिक का समय लगा। ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किया गया, जिससे लोधी रोड और मथुरा रोड से आने वाले लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ा।
HighLights
- गणतंत्र दिवस पर निजामुद्दीन क्षेत्र में भारी जाम देखा गया।
- पांच मिनट की दूरी तय करने में आधे घंटे से अधिक लगा।
- सुंदर नर्सरी, हुमायूं मकबरा आगंतुकों से क्षेत्र में भीड़ बढ़ी।
गणतंत्र दिवस पर सुंदर नर्सरी से लेकर हुमायूं का मकबरा घूमने आने वालों से निजामुद्दीन क्षेत्र दिनभर जाम की चपेट में रहा। आस-पास संग्रहालय और निजामुद्दीन दरगाह भी हैं। हर सप्ताहांत यहां भीड़ उमड़ती है। पार्किंग के लिए सीमित स्थान, सड़क पर आटो व ई-रिक्शों की भरमार और तीनों तरफ से पहुंच रहे लोगों के चलते पूरा इलाका चोक रहा।
मथुरा रोड पर निजामुद्दीन वेस्ट से नीला गुंबद चौराहा की दूरी तय करने में सामान्य दिनों में जहां अधिकतम पांच मिनट का समय लगता है, वहीं सोमवार को इसी दूरी को पार करने में आधे घंटे से भी अधिक का समय लगा। ट्रैफिक विभाग के मुताबिक शनिवार व रविवार की तरह सोमवार को भी नीला गुंबद चौक पर एक तरफ बैरिकेड लगाकर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया।
लोधी रोड से सुंदर नर्सरी या आश्रम जाने के लिए पहले लोगों को ओबराय फ्लाईओवर होते हुए काका नगर तक जाना पड़ा। लाल बत्ती से यूटर्न लेकर वापस नीला गुंबद, भोगल होते हुए आश्रम गए। वहीं मथुरा रोड से सुंदर नर्सरी जाने वालों को भी नीला गुंबद चौक से दायें मुड़ने की बजाय सीधे ओबराय फ्लाईओवर होते हुए काका नगर से यू-टर्न लेकर आना पड़ा।




