शिक्षा मित्रों की बैठक में बनी संघर्ष की नई रणनीति

0
1

बस्ती। मंगलवार को आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष राम पराग चौधरी की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। शिक्षा मित्रों के बैठक में तत्काल प्रभाव से इनके समायोजन, मानदेय बढाये जाने आदि पर विचार करने के साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर 5 सितम्बर शिक्षक दिवस से राजधानी लखनऊ में आयोजित अनिश्चितकालीन धरने में बस्ती के शिक्षा मित्रों की निर्णायक भागीदारी होगी। शिक्षा मित्र अपने-अपने साधनों से लखनऊ पहुंचेंगे और तब तक डटे रहेंगे जब तक कि सरकार समुचित निर्णय नहीं ले लेती है।
बैठक को सम्बोधित करते हुये एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा मित्रों के सामने करो या मरो की स्थिति है। अभी चूक जाएंगे तो जीवन बरबाद हो जायेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बनकटी ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि एक लाख अड़तालीस हजार शिक्षा मित्र 23 वर्षों से निरंतर निष्ठा पूर्वक शिक्षण कार्य में लगे हुए हैं।

25 जुलाई 2017 के सुप्रीम कोर्ट निर्णय के उपरान्त शिक्षा मित्रों के समक्ष उनकी परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इन्हीं परिस्थितियों के चलते लगभग आठ हजार शिक्षा मित्रों की आकस्मिक मृत्यु भी हो चुकी है। 8 वर्षों से शिक्षा मित्र निरंतर मूल भूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए संघर्ष कर रहे है। समस्याओं के समाधान के लिये एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।
जिला कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य रूप से अनिल कुमार द्विवेदी, विजय बहादुर यादव, अविनाश कुमार मिश्र, बाल गोपाल शुक्ल, ईश्वरदेव शुक्ल, सन्तोष कुमार शुक्ल, सुशीला वर्मा, अर्चना यादव, राजकुमार गौतम, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, भरतजी शुक्ल, पंचानन पाल, तुलसीराम वर्मा, राजीव कुमार पासवान, उमेश कमार तिवारी, यशवन्त कुमार, राजीव यादव, जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार चौधरीए, पवन कुमार तिवारी, सुनील कुमार शुक्ल, पप्पू श्रीवास्तव, ब्रम्हदेव चौधरी, अरविन्द कुमारए हीरालाल, रामचन्द्र यादव, लालजी चौधरी, यादराम वर्माए लाल बहादुर चौधरी, तुलसीराम, फूलचन्द, अजीत कुमार चौधरी के साथ ही अनेक शिक्षा मित्र एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *