Masik Durga Ashtami ! आज मंगला गौरी व्रत

0
WhatsApp Image 2024-08-13 at 01.03.46_ad1b5182

Masik Durga Ashtami 2024 सावन में कब मनाई जाएगी दुर्गाष्टमी, यहां जानें तारीख और मुहूर्त

सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन सावन माह में पड़ने वाली दुर्गाष्टमी को बहुत ही खास माना गया है जो कि मां दुर्गा की साधना आराधना का दिन होता है इस दिन भक्त देवी मां की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं

मान्यता है कि ऐसा करने से पुण्य प्रतापों में वृद्धि होती है साथ ही भक्तों के जीवन के दुख संकट भी देवी के आशीर्वाद से दूर हो जाते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा मासिक दुर्गाष्टमी की तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

मासिक दुर्गाष्टमी की तारीख और शुभ मुहूर्त :-

हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 56 मिनट पर हो रहा है और इस तिथि का समापन 13 अगस्त को सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में मासिक दुर्गाष्टमी का पर्व 13 अगस्त को सावन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से देवी की कृपा बरसती है।

आज श्रावण मास का चौथा मंगला गौरी व्रत है। इस व्रत में माँ गौरी की पूजा होती है, आज चौथा मंगला गौरी व्रत और श्रावण दुर्गा अष्टमी का होना विशेष योग बन रहा है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मासिक दुर्गाष्टमी के शुभ दिन पर सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद माता की विधिवत पूजा करें और दिनभर उपवास रखें मान्यता है कि ऐसा करने से देवी की कृपा बरसती है और जीवन के कष्टों का निवारण हो जाता है।

माँ दुर्गा की पूजा – आराधना साधना अवश्य करें।
दिन मंगलवार जो भगवती को समर्पित है अतः आज के दिन माँ की आराधना जरूर करें….
मंत्र :- ॐ दुं दुर्गाय नमः
श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करें, ना कर सके तो – अथ सप्तश्लोकी दुर्गा, कवच, कीलक एवं अगर्लास्त्रोत साथ सिद्ध कुंजीका स्त्रोत का पाठ अवश्य करें।।

रुद्र अभि सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *