सदर तहसील इमारत चढ़ी घटिया निर्माण की भेंट हुई क्षतिग्रस्त….

0
WhatsApp Image 2024-09-24 at 13.36.01_ba8e27fc

फर्रुखाबाद सदर तहसील की इमारत हुई क्षतिग्रस्त।

15 वर्ष पूर्व इमारत सदर तहसील बनाई गई थी। 50 फीट ऊंचे टीले पर बनी तहसील। 15 दिन पूर्व तहसील परिसर की बाउंड्री वॉल हुई थी धराशाई अचानक तहसील परिसर के पिछले हिस्से में आई दरारें। तहसील के पिछले हिस्से में दरार आने से अधिकारियों कर्मचारियों में मचा हड़कंप।

जिलाधिकारी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी मौके पर पहुंचकर लिया जायजा। बिल्डिंग के पिछले हिस्से में बना है रिकॉर्ड रूम व सभागार जिला अधिकारी ने बिल्डिंग के पिछले हिस्से को कराया खाली बिल्डिंग के नीचे रह रहे 50 से अधिक परिवारों को मकान खाली करने के दिए गए नोटिस दो मंजिला मकान बिल्डिंग को तुरंत खाली कराने की कवायद शुरू हो रही है।पूरा प्रकरण फर्रुखाबाद सदर तहसील का है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *