रमजान में इस मस्जिद में नवाज पढ़ने पर लगी रोक एक करोड़ जुर्माना जानें आख़िर क्यों ….

फर्रुखाबाद । शहर की एक मस्जिद में रमजान के महीने में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गयी है। अब मुसलमान मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ सकते हैं क्योंकि मस्जिद एक स्कूल के अंदर बनी हुई है तथा इस स्कूल को हाई स्कूल इंटर बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया गया है, जहाँ बोर्ड परीक्षा चल रही हैं। हम बात कर रहे हैं फर्रुखाबाद के म्युनिसिपल इंटर कॉलेज की जहां पर उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर मीडियम की बोर्ड परीक्षा चल रही है। स्कूल के अंदर नमाज़ पढ़ने से बोर्ड परीक्षा में कोई व्यवधान न हो इसको लेकर नमाज पढ़ने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है।
नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार और सीओ सिटी ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर निर्देश दिए की बोर्ड परीक्षा में किसी तरह का व्यवधान पैदा न हो। इसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग जिला अधिकारी से नमाज पढ़ने की अनुमति मांगने पहुचे। रिजवान अहमद ताज सहित कई लोगो ने मस्जिद में नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी जिस पर जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जवाब दिया कि परीक्षा में व्यवधान होने पर 1 करोड़ रुपये के जुर्माना का प्रावधान है। मुस्लिम समाज के लोगो को बताया गया है कि जब तक बोर्ड परीक्षा चल रही हैं तब तक नमाज नहीं पढ़ सकते है।जब मुस्लिम समाज के लोगों को पता चला कि बोर्ड परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगेगा और ये नियम है तो उन लोगो को प्रशासन की बात समझ में आई। अब मुस्लिम समाज के लोग बोर्ड परीक्षा के बाद ही रमजान की नमाज पढ़ सकेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद