Breaking Newsफर्रुखाबाद
सट्टा माफिया हसनैन के पत्नी बेटों की संपति जप्त


फर्रुखाबाद – सट्टा माफिया हसनैन के पत्नी बेटों की 85 लाख 35 हजार रुपए की संपति जप्त
सट्टा माफिया गैंग लीडर हसनैन और उसके गैंग के सदस्यों ने अवैध धन अर्जित कर खरीदी थी जमीन और मकान जिसे तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय ने पुलिस के साथ पहुंच कर मोहल्ले में डुगडुगी पिटवा कर संपति जप्ती की कार्यवाही की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हसनैन की पत्नी नसीमा बेटे मेराज, सिराज, अफजल के नाम दर्ज आवासीय भवन, आवासीय प्लाट को किया जप्त,हसनैन की सम्पति जप्त की कार्यवाही 21 फरवरी को हो चुकी हैं अरोपी चल रहे जमानत पर कुछ दिनों पहले जेल से छूटे हैं।
उक्त मामला थाना मऊ दरवाजा के खटक पूरा का है।




