संयुक्त खण्ड विकास अधिकारियों को राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में दिया जा रहा है प्रशिक्षण।

0
1000090850

लखनऊः 09 अक्टूबर 2024

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों व विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु लगे लोगों की क्षमता संवर्धन हेतु लगातार प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में
दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ द्वारा दिनांक 07 से 11 अक्टूबर, 2024 की अवधि में प्रदेश के आठ जनपदों के 23 विकास खण्डों से सहायक विकास अधिकारी के पदों से प्रोन्नति प्राप्त, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारियों हेतु, 05 दिवसीय आवासीय, “पुनश्चर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए प्र० अपर निदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान श्री बी डी चौधरी ने बताया कि इन पांच दिवसों में इन सभी प्रशिक्षु प्रतिभागी अधिकारियों के क्षमता संवर्धन के दृष्टिगत विभिन्न विषयों यथा- दैनिक कार्यालय प्रशासन, कार्याे का वर्गाीकरण तथा प्राथमिकता निर्धारण, उ0प्र0 सरकारी सेवक आचरण नियमावली – 1956, विभिन्न स्तर के शिकायत निवारण प्लेटफार्म विषयक, टी0ए0 नियम एवं एल0टी0सी0 कार्यालय के अभिलेखों का रखरखाव, अवकाश नियमए सेवा संबंधी अभिलेखों में अंकन की प्रक्रिया एवं सम्बन्धित प्रपत्र के न होने के दुष्प्रभाव, मानव सम्पदा पोर्टल, सूचना का अधिकार अधिनियम-2005, स्टोर एवं भण्डारण प्रबन्धन, अनुशासनिक कार्यवाही के अन्तर्गत लघुदण्ड एवं वृहद दण्डए निलम्बन की अवधारणा इत्यादि प्रमुख विषयों पर राज्य स्तरीय प्रबुद्ध विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रासंगिक वार्तायें प्रदान की जा रही हैं। प्रशिक्षण के चौथे दिवस पर, ग्राम पंचायत सिंहामऊ, विकास खण्ड बख्शी का तालाब, लखनऊ में, ग्राम पंचायत के अन्तर्गत संचालित की जा रही योजनाओं के पर्यवेक्षण, अध्ययन एवं आंकलन के परिप्रेक्ष्य में एक क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के प्र०अपर निदेशक बी0डी0 चौधरी के मार्ग निर्देशन व उप निदेशक डा0 नीरज गुप्ता के नियन्त्रण में किया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रबन्धन के दृष्टिगत प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी डा0 एस0 के0 सिंह सहायक निदेशक, सहायक प्रभारी सरिता सिंह, सहायक निदेशक, संकाय सदस्य नवीन चन्द्र अवस्थी तथा सलाहकार कुमार दीपक का विशेषरूप से सराहनीय योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *