वित्त मंत्री ने बंद पड़े 2 किलोमीटर लंबे पुल को हल्के वाहनों के लिए करवाया शुरू…!

0
IMG-20241011-WA0089

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 3 साल से बंद पड़े 2 किलोमीटर लंबे पुल को हल्के चौपहिया वाहनों के लिए शुरू करवा दिया है। वित्त मंत्री का कहना है कि समाजवादी पार्टी में करोड़ों की कीमत से बने दो किलोमीटर लंबे पुल का एक बड़ा हिस्सा कमीशन खोरी के चलते ढह गया था। इसके अलावा उन्होंने एक और दूसरा दो किलोमीटर लंबा पुल बनाने की भी घोषणा की है।

वित्त मंत्री की घोषणा के वाद से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। दरअसल दिसंबर 2021 में जलालाबाद क्षेत्र में दो नदियों पर बना दो किलोमीटर लंबे कोलाघाट पुल का एक बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया था। इसके बाद से पुल को नए पिलर बनाकर फिर से तैयार किया गया था। लेकिन चार पहिया वाहनों के लिए पुल को बंद कर दिया था। पुल के बंद होने से जलालाबाद तहसील के दो ब्लॉक मुख्यालय से अलग हो गए थे। वाहनों को मुख्यालय आने के लिए 70 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाने पड़ रहा था। इसको लेकर कई बार धरना प्रदर्शन हुए। 10 दिन पहले ही इस पुल की लोड टेस्टिंग की गई थी। जिसकी रिपोर्ट बेहतर आने पर आज वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना कोलाघाट पुल पर पहुंचे। जहां उन्होंने पॉल को हल्के चौपाइयां बहनों के लिए शुरू करने की घोषणा की। इसके अलावा उसके पास में ही एक नया दो किलोमीटर लंबा पुल बनाए जाने की भी घोषणा की। उनका कहना है कि 1 साल के अंदर ही दूसरा दो किलोमीटर लंबा पुल भी जनता को सौंप दिया जाएगा।

शाहजहांपुर संवाददाता धर्मेंद्र कुमार शर्मा

हमसे सीधे संपर्क के लिए व्हाट्सएप करें 7905672323

अथवा मेल करें:- editorgnewshunt@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *