अपराधउत्तर प्रदेशखेलबस्तीराज्य

मैराथन में हुई चूक या कोई साजिश…..?

बस्ती । नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ द्वारा आयोजित बस्ती मैराथन के दौरान सड़क व्यवस्था को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। बस्ती विकास प्राधिकरण ने वादा किया था कि मैराथन से पहले मालवीय मार्ग को दुरुस्त कर दिया जाएगा। इसी वजह से आनन फानन में उसका टेंडर कराया गया। संबंधित ठेकेदार को अधिकारियों ने हिदायत भी दी थी कि मैराथन से पहले मार्ग को इस तरह बना दिया जाए की धावकों को कोई परेशानी न होने पाए लेकिन वर्क एग्रीमेंट होने के बाद ठेकेदार ने सड़क के निर्माण और मरम्मत की कोई पहल नहीं की जिसका नतीजा यह रहा कि अंतिम समय में मैराथन के रूट को बदलना पड़ा। ऐसा करने से कई प्रांत के आए धावकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।

धावकों ने इसे लेकर काफी असंतोष व्यक्त किया देश में इस कार्यक्रम से बस्ती की पहचान बनी । इस प्रतियोगिता में ठेकेदार की चूक और मनमानी के कारण अंतिम समय में व्यवस्था बदलनी पड़ी । जिससे जनपद ही नहीं बल्कि कई प्रदेशों तक इस बात को लेकर गलत संदेश गया। ऐसे में संबंधित ठेकेदार की मनमानी और असहयोग पूर्ण रवैया को देखते हुए जांच कराए जाने की आवश्यकता है । ऐसा प्रतीत होता है कि जानबूझकर किसी साजिश के तहत मैराथन प्रतियोगिता में विघ्न डालने के लिए सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई । नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ के अध्यक्ष भावेष कुमार पांडेय ने इन विसंगतियों को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में ठेकेदार की जांच करने दुरभि संधि का खुलासा करने, मालवीय मार्ग के अनुबंध को निरस्त करने और ठेकेदारी का लाइसेंस निलंबित करने की मांग की गई है। साथ ही जनपद की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करने की मांग की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button