सामूहिक विवाह ने दिया अनेकता में एकता का सन्देश…..!

0
शादी

Mass marriage gave the message of unity in diversity

फर्रुखाबाद । सेवा व्रत के तहत आयोजित किये गये सामूहिक विवाह समारोह का सोमवार को 18 वां आयोजन हुआ , सामूहिक विवाह में अनेकता में एकता को मजबूत होते देखा गया । सभी जातियों के लोग एक मंडप में सबके साथ समानता का व्यवहार और सामाजिक रीति.रिवाजों, परंपराओं से दांपत्य सूत्र में 75 जोड़े बंध गये । शहर के बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित किये गये इस सामूहिक विवाह का आयोजन पूर्व एम.एल.सी मनोज अग्रवाल अपने पिता स्वर्गीय विशन स्वरूप अग्रवाल की स्मृति में अपनी पत्नी पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के साथ बीते 17 सालों से आयोजित करते आ रहे हैं ।
सोमवार को उनका 18 वां आयोजन था जिसमे कुल 76 जोड़ो का विवाह होना था, लेकिन एक दुल्हे के ना आनें पर कुल 75 जोड़ो का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया।

जिलाधिकारी डा. संजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल आदि भी पंहुचे समारोह में आए सभी अतिथियों ने वर वधू को आर्शीवाद देते हुए उन पर पुष्प वर्षा भी की । पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल व उनके पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल की ओर से प्रत्येक वर्ष 18 नवंबर को सेवा व्रत संकल्प कार्यक्रम सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। जिसमें गरीब युवक-युवतियों के विवाह कराए जाते हैं । कार्यक्रम आयोजन के लिए भव्य मंच व विशाल पांडाल लगाया गया था। बारातियों व आयोजन में आने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी वहीँ विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ों को कीमती उपहार भी दिये गए । पूर्व एम.एल.सी मनोज अग्रवाल नें बताया कि एक दूल्हा शीलू पुत्र मनोज कुमार निवासी नारायनपुर नही आ सके, उनका विवाह बाद में सम्पन्न कराया जायेगा फिलहाल आज 75 जोड़ों का विवाह विधि विधान से सम्पन्न कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *