Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयअपराधउत्तर प्रदेशबदायूंराज्य
तीन युवकों की मौत के मामले में गुगल मैप की लापरवाही सहित चार अभियंताओं पर नामजद मुकदमा

बदायूं ब्रेकिंग । रामगंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल से कार गिरने से तीन लोगों की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है ।

गूगल मैप की क्षतिग्रस्त पुल के बारे में जानकारी न देने से ये घटना हुई जिसमें पी.डब्लू.डी के 4 अभियंताओं के विरुद्ध नामजद मुकदमा हुआ दर्ज कराया गया है।

तहसील दातागंज के नायब तहसीलदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया बताते चलें कि रामगंगा नदी पर पुल की अप्रोच रोड बरेली की तरफ कटी हुई है और गूगल मैप पर सही मार्ग न दिखाने के चलते दातागंज कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
आपने अगर अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो तत्काल कर लीजिए बैल आइकन दबाना ना भूलिए।धन्यवाद ।
संवाददाता नाजिर खां




