Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेश
परिचालक का चालक के खिलाफ जाना महंगा पड़ा..

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग ।परिचालक को चालक की अधिकारियों से शिकायत करना महंगा पड़ गया ।दरअसल परिचालक का चालक के साथ समय से ना आने को लेकर कहा-सुनी हुई थी, जिसकी शिकायत परिचालक ने बरेली डिपो में अपने उच्चाधिकारी से की ये बात चालक को नागवार गुजरी।

फर्रुखाबाद से रोडवेज बस सवारियां भरकर बरेली जा रही थी तभी रोडवेज चालक ने परिचालक के साथ एक दर्जन साथियों के साथ मिलकर रोडवेज बस के अंदर रोडवेज बस रुकवा कर परिचालक के साथ जमकर अपने साथियों के साथ मारपीट की परिचालक के साथ मारपीट करने से रोडवेज बस में बैठी सवारियों में भी दहशत फैल गई।

परिचालक ने चालक व उसके साथियों खिलाफ थाने में दी तहरीर थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट का ये पूरा मामला है।
