सपा विधायक नादिरा सुल्तान ने दिवाकर समाज के परिवारों से की मुलाकात, मदद का दिया आश्वासन

सौरभ यादव
कासगंज
कासगंज। कासगंज जनपद पटियाली विधानसभा से सपा विधायक नादिरा सुल्तान ने सोमवार को किला असदगढ में मुन्ना लाला दिवाकर के घर लोगों से मुलाकात की और दिवाकर समाज के दो भाईयों की ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में हुई मौत पर उनके परिवारजनों से संवेदना व्यक्त की।
विधायक नादिरा सुल्तान ने ग्राम नरदोली में हाल ही में हुई श्यामलाल शर्मा के पुत्र सत्यवीर और रामकिशोर मिश्रा के भाई ब्रजकिशोर की मृत्यु पर उनके घर भी पहुंचकर शोक संवेदनाएँ व्यक्त की। इसके अलावा, भगवान स्वरूप गुप्ता के दुर्घटना में घायल होने के बाद उनका हालचाल लिया और जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। सपा नेता पंडित ललित कुमार मिश्रा के घर पर ग्राम के कुछ जिम्मेदार लोगों ने प्राचीन चंडी देवी मंदिर के लिए तीन सेट की मांग की। विधायक ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही शासन से इसकी मंजूरी प्राप्त की जाएगी।
इस अवसर पर कई प्रमुख लोग मौजूद रहे, जिनमें प्रजाल यादव, पुष्पेंद्र यादव, विनीता साविता, ग्राम प्रधान कुन्ती देवी, डॉ. सुनील चौहान, जसवीर सिंह, ब्रजेश मिश्रा, सुमित यादव, सत्यभान गुप्ता, अवनीश गुप्ता, दीपक लोनिया, अवनीश मिश्रा, वासुदेव मिश्रा, डॉ. विजेन्द्र शाक्य, अक्षय शाक्य, रामवीर कश्यप, गप्पू मिश्रा, उदयभान माली, राजू शर्मा, मुन्नालाल दिवाकर, दिनेश दिवाकर, राजू शाक्य आदि प्रमुख लोग शामिल रहे।