Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशफर्रुखाबादराज्य
खबर का असर पेशकार निलम्बित….!

ब्यूरो अमित औदीच्य की खबर का असर
फर्रुखाबाद । न्यायिक तहसीलदार के पेशकार की रिश्वत लेने की खबर प्रमुखता से उठाया गया । खबर का जिला अधिकारी ने लिया संज्ञान जिस पर जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह ने एस.डी.एम कायमगंज को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए।

एस.डी.एम कायमगंज ने प्रथम दृष्टया पेशकार को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया । आरोप है कि कर्मचारी द्वारा एक वकील से 600 रूपए लेने की पुष्टि हुई है। कर्मचारी ने वकील से किसी काम के लिए ये पैसे लिए इसकी जाँच कर आगे की कार्यवाही का अनुमोदन किया है।तब तक उन्हें जीविकोपार्जन हेतु सीमित धनराशि ही विभाग से प्राप्त होगी।
तहसील कायमगंज के न्यायिक तहसीलदार कार्यालय का मामला