रेलवे पॉली क्लीनिक पर आरपीएफ स्टॉफ के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में शुक्रवार को ऐशबाग स्थित रेलवे पॉली क्लीनिक पर रेलवे सुरक्षा बल स्टॉफ के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय तिवारी ने जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों पर सामान्य चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया।
डॉ तिवारी ने कहा कि खान-पान और जीवनशैली से जुड़ी आदतें बीमारियों के जोखिम को बढ़ा सकती हैं। तम्बाकू, धूम्रपान, शराब का अत्यधिक सेवन, और व्यायाम की कमी या अत्यधिक व्यायाम, इन सबका स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, मोटापा, मधुमेह, पुरानी फेफड़ों की बीमारियां, कैंसर, अल्जाइमर जैसी बीमारियां इस तरह की आदतों से उत्पन्न हो सकती हैं।

चिकित्सक ने इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों को उचित खानपान, मानसिक स्वास्थ्य और कार्यशैली में बदलाव के बारे में सुझाव दिए। इसके साथ ही ठंड के मौसम में होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के तरीकों पर भी चर्चा की। शिविर में नियमित योग साधना की महत्ता पर भी जोर दिया गया।
शिविर में कुल 32 कर्मचारियों और उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें रक्तचाप, मधुमेह और वजन का परीक्षण किया गया। साथ ही 16 वर्ष तक की सभी लड़कियों के लिए सीए सर्विक्स और एचपीवी वैक्सीन के बारे में भी जानकारी दी गई। इस आयोजन से रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी और उन्हें अपने जीवनशैली को सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाने की प्रेरणा मिली।