Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

अमिताभ ठाकुर ने की मंत्री आशीष पटेल पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच और कार्यवाही की मांग

लखनऊ। पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पिछले दिनों प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुए प्रोन्नति में भारी भ्रष्टाचार और इसमें प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल की भूमिका की जांच की मांग की है।

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा नियमावली 2021 बनाया। जिसके नियम 5 में विभागाध्यक्ष पद हेतु शत प्रतिशत नियुक्ति उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती से किया जाना है। साथ ही बीटेक और एमटेक अध्यापकों के लिए 15 वर्षों का अनुभव अनिवार्य है।

इसके विपरीत 9 दिसंबर 2024 को 177 अध्यापकों को विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति में विभागीय मंत्री के निर्देशों पर इन दोनों नियमों का पूर्ण उल्लंघन किया गया बताया जाता है।

अमिताभ ठाकुर ने एक रिटायर्ड हाई कोर्ट जज से इसकी जांच कराते हुए नियमों का विचलन पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने और मंत्री आशीष पटेल को बर्खास्त किए जाने की मांग की है। साथ ही प्रोन्नति आदेश को निरस्त किए जाने की मांग भी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button