Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशलखनऊशाहजहांपुर
दिनदहाड़े घर में घुस कर युवती की गला रेत कर हत्या: छानबीन में जुटी पुलिस

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर एक युवती हत्या के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका बताई जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन में जुटी गई है।
घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के लाल तेली बजरिया इलाके की है। यहां की रहने वाली युवती की उसके ही घर के अंदर घुसकर बेरहमी से गला रेत कर कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवती के बहनोई चाकू लेकर घर में घुसा और उसने युवती की गला रेत कर हत्या कर दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है।




