नगर निगम कर्मचारी संघ ने भविष्य निधि भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
b158e39c-d7c0-4b67-a2e1-0e5ec781cd05

लखनऊ। नगर निगम कर्मचारी संघ लखनऊ के अध्यक्ष आनंद वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने मंगलवार को मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र के माध्यम से महत्वपूर्ण मुद्दों पर मांग किया कि 1 अप्रैल 2005 से 31 दिसंबर 2021 तक के विनियमित कर्मचारियों की वेतन से काटी गई भविष्य निधि धनराशि का भुगतान नगर आयुक्त 27 सितंबर 2024 को लिए गए निर्णय के अनुसार शीघ्र किया जाए। इसके परिणामस्वरूप लगभग 1900 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना के तहत कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को महंगाई भत्ते के अंतर की धनराशि और बोनस का नकद भुगतान किए जाने के बाद शेष धनराशि को उनके द्वारा खोले गए भारतीय स्टेट बैंक के पब्लिक प्रोविडेंट फंड खातों में जमा करने में आ रही समस्याओं के समाधान की भी मांग की।

नगर निगम कर्मचारियों का कहना था कि अन्य बैंकों के खातों में धनराशि भेजने में भी परेशानियाँ उत्पन्न हो रही हैं, जिनका समाधान तुरंत किया जाए। मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी ने संघ को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन दोनों मुद्दों पर कार्यवाही की जाएगी और कर्मचारियों को लाभान्वित किया जाएगा।

इस दौरान संघ अध्यक्ष आनंद वर्मा, महामंत्री राम अचल, उपाध्यक्ष हेमन्त कुमार, मंत्री विजय लक्ष्मी, रेखा यादव, कोषाध्यक्ष यश प्रकाश गुप्ता समेत सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *