Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

सर्दी के मौसम में हल्की बारिश से बदला मौसम का मिजाज: कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

लखनऊ। इन दिनों यूपी के कई जनपदों में मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में मंगलवार को हल्की बारिश हुई। लखनऊ समेत कानपुर, आगरा, बरेली और मेरठ में देर रात से ही बूंदाबांदी शुरू हुई और बादल भी छायें रहे, जिसके कारण अब शहरों में ठंड भी बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं और सर्द हवाएं भी चल रही हैं।

ठंड के दिनों में पहली बारिश के बाद ठिठुरन का अहसास हो रहा है। इस दौरान यूपी के कई इलाकों में हल्की या तेज बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने घने कोहरे और शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिन यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मेरठ अमरोहा, मुरादाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर के जिले शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button