आधार कार्ड संशोधन के नाम पर सहसवान डाकघर में धन उगाही, वीडियो वायरल होने बाद कार्रवाई का आश्वासन

बदायूं। बदायूं जनपद के सहसवान नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कई लोग हैं जिनके आधार कार्ड में कुछ त्रुटियां हैं और वे इसे सुधारने के लिए डाकघर पहुंच रहे हैं। लेकिन, अब ये खबर आ रही है कि सहसवान डाकघर में आधार कार्ड संशोधन के नाम पर कर्मचारियों द्वारा गरीब लोगों से 100 रुपए की वसूली की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि डाकघर पर आधार कार्ड में संशोधन करने के नाम पर उनसे पैसे लिए जा रहे हैं। जबकि कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है। इसके अलावा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर एक्टिवेट करने के नाम पर भी 100 रुपए की वसूली की जा रही है।
बता दें कि राज्यभर में आधार कार्ड में संशोधन के लिए पॉइंट्स ब्लॉक स्तर पर खोले गए हैं। ताकि लोगों को राहत मिल सके। लेकिन सहसवान डाकघर में कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली के मामले सामने आ रहे हैं। इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें डाकघर में पैसे लिए जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कृष्ण चंद्र, सुपरिटेंडेंट पोस्ट ऑफिस बदायूं ने कहा कि अगर आधार कार्ड संशोधन के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं तो यह गलत है। ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।