अपना दल (एस) कैंप कार्यालय पर मनाई गई महाराजा बिजली पासी जी की जयंती

0
5a970432-95d5-4440-a5ee-6559ee6d60cf

लखनऊ। अपना दल (एस) के कैंप कार्यालय पर बुधवार को महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव सत्यप्रकाश कुरील ने की।

प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, राष्ट्रीय सचिव केके पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार पार्टी, प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजकुमार पाल, महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा वर्मा, विधि मंच के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट प्रमोद पटेल, सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान वक्ताओं ने महाराजा बिजली पासी के जीवनवृतांत की चर्चा कर उनके लोकप्रिय स्वभाव और उनके शासन कालखंड का उल्लेख करे हुए उनकी कृति पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *