KGMU में रेनबो क्लीनिक की शुरुआत: चिकित्सा सुविधाओं का मिलेगा एक ही छत के नीचे समाधान

0
37a450fa-a1af-4373-8fd8-d44be1520da6

लखनऊ। राजधानी में गुरूवार को केजीएमयू इन्फेक्शन डिजीज विभाग के तहत LGBT समुदाय के लिए एक विशेष क्लीनिक रेनबो क्लीनिक की शुरुआत की गई। इस क्लिनिक का उद्देश्य समुदाय के सदस्यों को विभिन्न चिकित्सा सेवाएं एक ही स्थान पर प्रदान करना है। क्लिनिक के संयोजक डॉ. डी हिमांशु ने बताया कि इस क्लीनिक के माध्यम से मरीजों को मेडिसिन, ART सेंटर, डर्मेटोलॉजी, मानसिक रोग, गैस्ट्रोलॉजी, एंडोक्राइन मेडिसिन, प्लास्टिक सर्जरी, इन्फेक्शन डिजीज जैसे विभिन्न विभागों की सेवाएं एक साथ मिलेंगी, जिससे उन्हें कई स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

डॉ. डी हिमांशु ने बताया कि आज रेनबो क्लीनिक की पहली ओपीडी में मरीजों का इलाज किया गया और उनकी काउंसलिंग की गई। उन्होंने बताया कि क्लीनिक प्रत्येक माह के आखिरी सप्ताह के बृहस्पतिवार को सुबह 11 से 1 बजे तक चलेगा, जिसमें विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। इसका उद्देश्य मरीजों को एक ही जगह पर उनकी सभी समस्याओं का समाधान प्रदान करना है।

क्लिनिक के संयोजक डॉ. डी हिमांशु ने बताया कि इस क्लीनिक में काउंसलिंग और दवा वितरण की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। क्लिनिक की शुरुआत के मौके पर स्किन रोग विभाग की डॉ. स्वास्तिका, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. विजय कुमार, मेडिसिन विभाग की डॉ. मेधावी गौतम, गेस्ट्रोलॉजी और मानसिक रोग विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ. अभिनव लोधी, और ART सेंटर की डॉ. सुमन शुक्ला भी उपस्थित थे।

इसके अलावा कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी इस मौके पर मौजूद थे, जिनमें पाथ की डॉ. आशा हेगड़े, डॉ. सारवान मूर्ति, सीडीएस के डॉ. श्रीनिवास, HEWS की डॉ. आलिया रिजवी, नाज फाउंडेशन के श्री आरिफ जफर, और भरोसा फाउंडेशन से अमन जी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *