कासगंज में जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद मारपीट और धमकी का मामला दर्ज

कासगंज। कासगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर एक गंभीर विवाद सामने आया है। राज कॉल स्टोर के मैनेजर मुकेश शर्मा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके और अन्य चालिस लोगों के प्लांट पर कुमकुम वार्ष्णेय और उनके बेटे लकी वार्ष्णेय ने अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध कब्जा करने की कोशिश की है।
लाठी-डंडों से हमला
राज कॉल स्टोर के मैनेजर मुकेश शर्मा का आरोप है कि जब अपने मुनीम को भेजा तो लकी वार्ष्णेय ने उसे धमकाते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की। इस घटना में गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए और मुनीम की बाइक छीन ली गई। इसके अलावा, लकी वार्ष्णेय ने मुनीम के गले से सोने की चैन भी तोड़ दी।
पीड़ित को मिली धमकी
आरोप है कि कुमकुम वार्ष्णेय ने फोन करके गोली मारने और कासगंज छोड़ने की धमकी दी है। वहीं मामले को लेकर सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।