रोटरी क्लब बिसौली ने कोहरे में दुर्घटना से बचाव को लेकर रिफ्लेक्टर लगाओ अभियान किया शुरू

बदायूं। बदायूं के बिसौली में शनिवार को बिसौली में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कोहरे में दुर्घटना से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर लगाओ अभियान के तहत डीएम निधि श्रीवास्तव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने इस्लामनगर चौराहे पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर (परावर्तक) लगाकर वाहन चालकों को सावधानी बरतने, गति सीमा नियंत्रित रखने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिसौली राशि कृष्णा, रोटरी क्लब के पदाधिकारी, संबंधित अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।