शिवरी प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण: कमिश्नर समेत अन्य अधिकारियों ने की समीक्षा, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापना का निर्देश

0
f86f4918-7423-4e34-908c-9d5851358e83

लखनऊ। राजधानी में शिवरी स्थित प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु द्वारा किया गया। इस दौरान नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों ने भी निरीक्षण में भाग लिया।

वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की स्थापना का निर्देश

प्लांट के निरीक्षण के दौरान आगंतुकों ने यहां पर फ्रेश वेस्ट के निस्तारण हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की। साथ ही, प्लांट पर प्लास्टिक वेस्ट के प्रसंस्करण की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने निर्देश दिया कि शिवरी प्लांट पर शीघ्र वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की स्थापना की जाए। इसके माध्यम से आसपास के नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों से निकलने वाले आरडीएफ़ युक्त वेस्ट का प्रसंस्करण शिवरी प्लांट में किया जाएगा।

इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कार्यों का निरीक्षण

बैठक में पैकेजवार इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कार्य कर रही संस्थाओं को यह निर्देश दिए गए कि वे निर्धारित समयावधि में अपने कार्यों को पूरा करें और अनुबंध के तहत सभी प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करें।

निरीक्षण बैठक में शामिल अधिकारी और प्रतिनिधि

इस निरीक्षण और समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, डॉ. अरविन्द कुमार राव, मुख्य अभियंता (विभागीय/यांत्रिक) मनोज प्रभात, पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान और अधिशासी अभियंता पीके सिंह सहित भूमि ग्रीन एनर्जी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *