पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का टिकट चेकिंग अभियान: 49 बिना टिकट यात्रियों पर कार्रवाई

0
425d22e6-13c2-46d1-bb0c-db4f3f13f1d3

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता के दिशा-निर्देशों के तहत आज लखनऊ मंडल के लखनऊ-मैलानी प्रखंड पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान गाड़ी संख्या 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस और 55083 मैलानी-डालीगंज सवारी गाड़ी पर 49 बिना टिकट तथा अनियमित रेल यात्रियों की जांच की गई। साथ ही शयनयान और वातानुकूलित कोचों में अनधिकृत यात्रा कर रहे एमएसटी धारक और वर्दीधारी यात्रियों को भी पकड़ा गया।

यात्रियों को रेलवे टिकट लेकर यात्रा करने के लिए जागरूक किया गया। इस अभियान को सफल बनाने में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके बरूआ, मुख्य चल टिकट निरीक्षक एसपी सिंह, सीटीआई रेड और आरपीएफ और जीआरपी के बल सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *