कासगंज में आंबेडकर और अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर अराजक तत्वों का हमला, ग्रामीणों में रोष

कासगंज। कासगंज जिले के थाना पटियाली की चौकी दरियागंज के गांव देवरिया में राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर अराजक तत्वों ने कालिक पोत दी और बोर्ड को तिरछा कर दिया। गांव के निवासी कुलदीप कुमार बघेल ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और घटना की जांच करने की मांग की है। बघेल समाज में रोष व्याप्त है, और शांति भंग की आशंका जताई जा रही है।
अम्बेडकर की प्रतिमा खंडित होने पर गांव में तनाव
तो वहीं दूसरी ओर जिला कासगंज के सहावर के गांव बोन्दर में अराजक तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद गांव में तनाव पैदा हो गया। लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना से माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।