CM के मार्गदर्शन में उद्योगों की समस्याओं पर सरकार संवदेनशील है

लखनऊ। लघु उद्योग भारती का उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन आज इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन राकेश सचान कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु,मध्यम उद्यम द्वारा किया गया।
भरत थरड प्रदेश महामंत्री द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुये उद्योगों की प्रमुख समस्याओं को प्रस्तुत किया गया।
राकेश सचान ने कहा कि लघु उद्योग भारती की सभी समस्याओं पर सरकार द्वारा उठाये गये कदमों से अवगत कराते हुये बताया कि प्रदेश में 44 लाख करोड़ के पूंजी निवेश प्रस्ताव आयें हैं तथा 15 हजार करोड़ के अन्य प्रस्ताव भी निकट भविष्य में आने वाले हैं। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में उद्योगों की समस्याओं पर सरकार संवदेनशील है और निरन्तर उद्यमी हित में कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था उत्तम हुई है, अवस्थापना सुविधायें रोड, हाइवे, रेलवे व विमान सेवाओं का निरन्तर विस्तार हुआहै।
प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू द्वारा लघु उद्योग भारती की फर्रूखाबाद, कन्नौज, देवरिया, सुल्तानपुर, सीतापुर, रामपुर की पूर्ण इकाईयों की घोषणा करते हुये बताया कि कानपुर महिला इकाई स्थापित की जा रही है।
लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश में संगठन के विस्तार की अपेक्षा की गयी।