BBAU सहित प्रदेश भर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस:अखिलेश ने जारी किया पार्टी का वार्षिक कैलेंडर

0
IMG-20250112-WA0019

लखनऊ/कासगंज। बीबीएयू में रविवार को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 का लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद की युवा पीढ़ी पर विश्वास को दर्शाया।

उन्होंने विकसित भारत की यात्रा में युवाओं के योगदान की महत्ता पर भी चर्चा की। जैसे ही प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं का सामर्थ्य ही भारत को विकसित भारत बनाएगा सभागार तालियों की गूंज से गूंज उठा।

कुलपति प्रो. एसके द्विवेदी ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई देते हुए युवाओं को प्रेरित किया कि वे स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति वह ताकत है। जिनके कंधों पर किसी भी राष्ट्र का सुनहरा भविष्य निर्भर करता है।

हमारे कासगंज संवाददाता अमित प्रताप सिंह के अनुसार गंजडुंडवारा के नेता पब्लिक स्कूल में आज स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में मनाया गया ।
उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अब्दुल हफीज गांधी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी ने अपनी ज्ञान और वाक्पटुता से विदेशों में भी भारत का नाम रोशन किया,1984 में भारत सरकार ने यह फैसला लिया था कि स्वामी विवेकानंद जी की जो जयंती है उसको भारतीय राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा तब से लेकर अब तक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है।

समाजसेवी अनिल राठौर ने कहा युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए कि ज्ञान और व्यक्तित्व सदैव ही सम्माननीय होता है जिसका उदाहरण शिकांगो में दिया हुआ शून्य पर भाषण उनकी वाक्पटुता का उदाहरण है,जिसको सुनकर विदेशी भी दांतों तले उंगली दबा गए और भाव और होकर उनके पीछे चल दिए ।भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि मैं उसे देश का वासी हूं जहां सभी धर्म का समान सम्मान किया जाता है।उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि हम आपसी वैमनस्यता व भेदभाव बुलाकर मिलजुल कर रहे ताकि हम प्रगति पथ पर आगे बढ़ सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में हिसाब हुसैन ,राजू मंसूरी, रशीद मोहम्मद,चांद मंसूरी,ओमप्रकाश,कुलदीप शर्मा,ओम नारायण सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *