Breaking Newsउत्तर प्रदेशबस्तीराज्य

तीन दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को 50-50 लाख रूपए आर्थिक सहयोग करेगा टीएससीटी

बस्ती। टीचर्स सेल्फ केयर टीम ‘टीएससीटी’ द्वारा बस्ती जनपद के तीन दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपयों का आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा। टीचर्स सेल्फ केयर के जिला संयोजक प्रमोद कुमार ओझा ने बताया कि सोमवार को टीम के सदस्यों, पदाधिकारियों ने दिवंगत शिक्षकों के परिजनों से भेंटकर उनकी स्थिति जानी और आश्वस्त किया कि अति शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध करा दिया जायेगा।

टीचर्स सेल्फ केयर के जिला संयोजक प्रमोद कुमार ओझा ने बताया कि ऐसे परिषदीय शिक्षक जो अभी केयर टीम से नहीं जुड़े हैं वे जुड़ जाएं जिससे किसी भी संकट की स्थिति में उनका सहयोग किया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लगभग पौने चार लाख शिक्षक इससे जुड़ चुके हैं। सहयोग राशि का धन उनके परिजनोें के खाते में ही उपलब्ध कराया जाता है।

टीचर्स सेल्फ केयर टीम के पदाधिकारियोें ने सोमवार को रामनगर विकास खण्ड के खैरा निवासी दिवंगत शिक्षक सुरेन्द्र प्रसाद उपाध्याय, परसरामपुर विकास खण्ड क्षेत्र के दुखेडी निवासी दिवंगत शिक्षक शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा और अम्बेडकरनगर जनपद के कलेश्वर निवासी दिवंगत शिक्षक राम सिधार के परिजनों ने मिलकर ढाढस बधाया।

इस दौरान राजेश कुमार, दिलीप कुमार, राकेश कुमार श्रीवास्तव, रजनीश मिश्र, अमरचन्द वर्मा, राहुल राव, अवधेश कुमार, लक्ष्मण लाल, मनीष पाण्डेय, प्रशान्त द्विवेदी, योगेश्वर शुक्ल, राधेश्याम उपाध्याय, राजेन्द्र, प्रमोद वर्मा, सुखराज गुप्ता, भरतराम, राम विलास, सत्य प्रकाश सिंह, लालचंद यादव आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button