आजमगढ़ में BSP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनाया मायावती का जन्मदिन: बहुजन समाज की एकता का संदेश, कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

0
6965cd1f-d431-4ca6-b240-24684fbd6bf7

आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद के अंबेडकर पार्क में बीएसपी सुप्रीमो मायावती का 69वां जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शहर भर से बसपा समर्थक और कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंचे, जहां उन्होंने बहुजन समाज की एकता और अखंडता का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने से की गई। मुख्य अतिथि हरिश्चंद गौतम ने इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

बसपा कार्यकर्ताओं ने लिया मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प

अंबेडकर पार्क में पहुंचे विभिन्न क्षेत्रों से आए बसपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बहन मायावती के जन्म दिवस पर पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने बाबासाहेब और कांशीराम की विचारधारा को अपनाते हुए समाज के उत्थान के लिए काम करने का वादा किया।

पूर्व सांसद ने 2027 चुनाव की रणनीति पर किया खुलासा

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद डॉक्टर बलराम ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर बहन मायावती के जन्म दिवस से ही रणनीति पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी 2027 में बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेगी। इस कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो की दीर्घायु की कामना की गई और सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर बाबासाहेब और कांशीराम के मार्गदर्शन में पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *