लखनऊ में गाजे-बाजे के साथ निकली रामलला प्राण प्रतिष्ठा यात्रा

0
f7484176-f396-4880-8af7-89a171d274be

लखनऊ। पौष शुक्ल द्वादशी पर रघुवीर नगर प्रखंड में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर एक रामरथ यात्रा भारती भवन के गुरु तेग बहादुर शहीद द्वार से प्रारंभ होकर विभिन्न स्थानों से होते हुए भारती भवन पर समाप्त हुई | गणेश शंकर पवार ने बताया यात्रा में मुख्य अमीनाबाद व्यापार मंडल व छोटे दुकानदारों ने जगह-जगह पर स्वागत व फूलों की बारिश तथा भंडारे का आयोजन किया।

यात्रा में अतिथि राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा के साथ उपविजेता रजनीश गुप्ता, उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव, अभिषेक खरे ,स्वाति सिंह के साथ हजारों रामभक्त के साथ गाजे बाजे के साथ यात्रा निकाली गई यात्रा में प्रमुख रूप से नगर कार्यवाह आशीष राय,बउआ गुप्ता इत्यादि।

पंकज भार्गव, मनोज रस्तोगी, अभिनव गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्याध्यक्ष अंकुश सूरी, जिला मंत्री पंकज तिवारी, सह मंत्री मनोज मिश्रा ,प्रचार प्रसार प्रमुख गणेश शंकर पवार, वीरेंद्र अवस्थी, गोपाल दुबे एवं अन्य पदाधिकारी मातृशक्ति उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *