शौच के लिए खेत गई महिला की करंट लगने से मौत: पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अमित प्रताप सिंह
कासगंज
कासगंज। कासगंजढोलना थाना क्षेत्र के गांव किनावा में एक दुखद हादसा सामने आया है। जहां 50 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक महिला सुबह शौच के लिए खेतों में गई थीं। वहां एक किसान के गेहूं के खेत में चारों ओर करंट वाला तार लगा हुआ था। जिससे वह चपेट में आ गईं और हादसा हो गया।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजन शोक संतप्त हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।