DM की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों पर समीक्षा बैठक आयोजित

आजमगढ़। डीएम आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए विभिन्न निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों पर परंपरागत तरीके से झंडारोहण किया जाएगा और कार्यालयों की सफाई के साथ उत्तम प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को झालर और एलईडी बल्ब से सजावट करने का निर्देश दिया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों की सफाई और सजावट
सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रमुख चौराहों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों की सफाई कर फूल-माला से सजाने का आदेश दिया। नगर पालिका और नगर पंचायतों को मलिन बस्तियों की सफाई और चूने का छिड़काव करने के लिए कहा गया।
स्कूलों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन
जिलाधिकारी ने स्कूलों और विद्यालयों में बच्चों को गणतंत्र की मूल भावना से अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विचार गोष्ठी, निबंध लेखन और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने की बात कही। इसके अलावा, रक्तदान शिविर, फल वितरण और विकास कार्यक्रमों की झांकी निकालने का भी आदेश दिया।
पुलिस लाइन में परेड और झांकी कार्यक्रम
डीएम नवनीत सिंह चहल ने स्पष्ट किया कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी छुट्टी पर नहीं रहेगा और सभी की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बैठक में बताया कि सभी विभागों की झांकी और परेड कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा। बैठक में प्रमुख अधिकारियों सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।