जिला पंचायत कार्यालय में हुई बोर्ड की बैठक: समस्याओं का समाधान करने का मिला आश्वासन

कासगंज। कासगंज के सोरो गेट जिला पंचायत कार्यालय में शनिवार को आयोजित बोर्ड की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्षा रत्नेश कश्यप, कासगंज विधायक देवेन्द्र राजपूत, हरी ओम वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सचिन और जिले के सभी जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। बैठक में सभी सदस्यो ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत की और उनके समाधान के लिए प्रस्ताव दिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान विधायक और जिला पंचायत सदस्यो की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनका उचित निस्तारण करने की दिशा में कदम उठाने का भरोसा दिलाया गया।