सूचना का अधिकार मांगने पर ग्राम प्रधान निधि खाते में जमा कराने का निर्देश, SDM ने दिया आश्वासन

अमित प्रताप सिह
कासगंज
कासगंज। कासगंज जनपद के बहोरनपुर के निवासी उदय प्रताप शाक्य ने जन सूचना अधिकार (RTI) के तहत जानकारी मांगी, लेकिन निर्धारित समय में सूचना न मिलने पर ग्राम सचिव द्वारा उन्हें 18054 रुपये ग्राम प्रधान निधि खाते में जमा करने का नोटिस जारी किया गया। नोटिस में यह भी कहा गया कि जब तक पैसा खाते में जमा नहीं किया जाएगा, तब तक कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।
एसडीएम से ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों को नहीं मिली प्रतिक्रिया
सूचना प्राप्त करने के प्रयास में उदय प्रताप शाक्य और ग्रामीण एसडीएम पटियाली प्रमोद विमल से मिलने पहुंचे, लेकिन एसडीएम क्षेत्र में किसी काम से बाहर थे। बार-बार फोन करने के बाद भी एसडीएम ने ज्ञापन लेने के लिए नहीं आए, जिसके बाद उदय प्रताप शाक्य और ग्रामीण वापस लौटे और गांव में टेंट लगाकर अनशन पर बैठ गए।
धरने पर पहुंची पुलिस और समाधान का आश्वासन
देर रात गंजडुंडवारा थाना प्रभारी को धरने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने धरना स्थल पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया। फिर एसडीएम से फोन पर बातचीत कराई, जिसमें एसडीएम ने कहा कि कासगंज पहुंचकर इस समस्या का समाधान किया जाएगा।