कासगंज में रिटायर्ड ADM का मिला शव: इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

कासगंज। कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के मामो स्थित मीनाक्षी गेस्ट हाउस में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक रिटायर्ड एडीएम राजेंद्र प्रसाद कश्यप का खून से सना शव मिला। जानकारी के अनुसार, राजेंद्र प्रसाद कश्यप 6 साल पहले आजमगढ़ से रिटायर होकर कासगंज के मीनाक्षी गेस्ट हाउस में रहने आए थे।
घटना से इलाके में मचा हड़कंप
मंगलवार सुबह उनका शव खून से लथपथ हालत में मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और आसपास के लोग भी मौके की तरफ दौड़ पड़े।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने कुछ अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच जारी है।