सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पहुंचे केंद्रीय कारागार फतेहगढ़, सरकार और प्रशासन पर उठाए गंभीर सवाल

फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव मंगलवार को आजमगढ़ से चार बार के पूर्व सांसद व फूलपुर से विधायक रमाकांत यादव से मिलने केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ पहुंचे। जेल में मुलाकात के बाद उन्होंने प्रशासन पर कई गंभीर सवाल उठाए। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को कुंभ में जाने को लेकर सपा सांसद ने कहा कि कुंभ जाएंगे और जरूर वहां जाएंगे।
जेल में चिकित्सा और खाने-पीने की सुविधाओं का अभाव
इस दौरान सपा सांसद ने जेल में चिकित्सा सेवाओं और खाने-पीने की सुविधाओं की कमी को लेकर सवाल उठाए और कहा कि यहां कैदियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के जन प्रतिनिधियों के साथ जेलों में लगातार उपेक्षा की जा रही है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
उत्तर प्रदेश में कस्टोडियल डेथ और एनकाउंटर की बढ़ती घटनाएं
सपा सांसद सांसद धर्मेंद्र यादव ने यूपी में कस्टोडियल डेथ और फर्जी एनकाउंटर की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में इन घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है और यह चिंताजनक है। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने बुलडोजर के खिलाफ फैसला सुनाकर जनता को राहत दी है और यह सरकार के अत्याचारों के खिलाफ एक अहम कदम है।
विपक्षी नेताओं और के खिलाफ अन्याय और अत्याचार
धर्मेंद्र यादव ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्षी नेताओं और समाजवादी विचारधारा के लोगों के खिलाफ अन्याय और अत्याचार कर रही है। सपा सांसद ने कहा कि महिलाओं पर सबसे ज्यादा हो रहा शोषण और अत्याचार उन्होंने यूपी में महिलाओं के खिलाफ शोषण और अत्याचार के मामलों को लेकर भी चिंता जताई और इसे राज्य सरकार की विफलता करार दिया।