लखनऊ के नवयुग कन्या महाविद्यालय में मतदाता दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ। राजधानी के राजेंद्र नगर में नवयुग कन्या महाविद्यालय में 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की, जबकि संयोजन व संचालन का कार्य एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने किया।
लोकतंत्र में भागीदारी का संदेश
कार्यक्रम में कैडेट आस्था त्रिपाठी, लक्षिका किशोर, अरुंधति यादव, सोनल सिंह, सिद्धि यादव, और भूमि मिश्रा ने भाषण के माध्यम से लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने और मतदान के कर्तव्य का निर्वाह करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि “अगर हमें बदलाव चाहिए, तो हमें उस बदलाव का हिस्सा बनना होगा।” वहीं, कैडेट गरिमा तिवारी, प्रीति कुमारी, रिया लालवानी, नेहा सोनी, सृष्टि नायक और दिव्या बर्थवाल ने कविता और गीतों के माध्यम से मतदान के महत्व को प्रस्तुत किया।
प्राचार्य का प्रेरणादायक संबोधन
नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो मंजुला उपाध्याय ने अपने संबोधन में सभी को यह याद दिलाया कि प्रत्येक वोट की कीमत होती है। और सभी नागरिकों को चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए ताकि देश का भविष्य बेहतर हो सके। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस (यूपी दिवस) के महत्व पर भी प्रकाश डाला और सभी को प्रदेश के चहुमुखी विकास में योगदान देने की प्रेरणा दी।
मतदान के प्रति जागरूकता का आह्वान
कार्यक्रम के संयोजक मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ने वहां मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलाई कि वे आगामी चुनावों में निष्पक्ष होकर, धर्म, जाति और किसी भी भेदभाव से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने यह कहा कि मतदान हमारा कर्म, धर्म और न करना शर्म है, और यह भी कि सभी नागरिकों के सामूहिक प्रयास से देश विकास की ओर अग्रसर हो सकता है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ताएं, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स और समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।