बी.डी.आर.डी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दिया सामाजिक सद्भावना का संदेश

फर्रुखाबाद। बीडी आरडी पब्लिक स्कूल, कमालगंज में 76 वां गणतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात की मल्टीनेशनल कंपनी की मैनेजर अंकिता दवे ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।ध्वजारोहण के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत प्रज्ञा मिश्रा और उनकी साथी छात्राओं की टीम ने स्वागतम स्वागतम नृत्य से की, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
रिया, कोमल और रीना ने राजस्थानी लोकनृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक छटा बिखेरी वहीं कक्षा 6 के बच्चों ने शराब, तंबाकू और ड्रग्स की बुराइयों को उजागर करने वाला एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया, जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने खूब सराहा । राधा कैसे न जले नृत्य प्रस्तुति समृद्धि और काव्या गुप्ता की टीम द्वारा दी गई, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके अलावा, पानी बचाओ पर आधारित नाटिका-नृत्य ने भी लोगों को पानी के महत्व का संदेश दिया।
अंशिका ने अपनी देशभक्ति से भरी नृत्य प्रस्तुति से समारोह में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के सफल संचालन में अनुराधा, आदित्य, हर्षा, नितिन और अन्य छात्रों का विशेष योगदान रहा।यह दिन बच्चों और शिक्षकों के अद्भुत सामूहिक प्रयासों का साक्षी बना और हर किसी के दिल में देशभक्ति की भावना जागृत कर गया। संचालन शिक्षिका अनुशी पंड्या व आकांक्षा ने किया।