रेल का पहिया लगे ट्रैक्टर को ARTO ने किया सीज, 10 लाख 6 हजार लगा जुर्माना

रिपोर्ट: पल्लवी सिंह
औरैया
औरैया। यूपी के औरैया जनपद में एआरटीओ सुदेश तिवारी द्वारा एक ट्रैक्टर पर बड़ी कार्यवाही की गई। ट्रैक्टर की ट्राली में रेलवे के पहिए फिट किए गए थे, जो अब चर्चा का विषय बने हुए हैं। एआरटीओ ने इसे राष्ट्रीय राजमार्ग पर पकड़ लिया और जुर्माना लगाते हुए ट्रैक्टर को सीज कर दिया। कुल 10 लाख 6 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।
रेलवे ट्रैक पर गिट्टी बिछाने का काम करता था ट्रैक्टर
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया ट्रैक्टर राजस्थान का है, जो पिछले पांच सालों से यूपी में रेलवे ट्रैक पर गिट्टी बिछाने का काम कर रहा था। ट्रैक्टर की ट्रॉली को खासतौर पर डिजाइन किया गया था, जिसमें रेलवे के पहिए भी लगाए गए थे ताकि यह ट्रैक पर आसानी से चल सके।
सुदेश तिवारी ने किया खुलासा
आरटीओ सुदेश तिवारी ने बताया कि वह शासकीय कार्य से NH 19 पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की तरफ जा रहे थे, तभी उनका ध्यान एक बड़े आकार के ट्रैक्टर पर गया। ट्रैक्टर की ट्रॉली में विशेष पहिए लगे हुए थे, जो रेलवे ट्रैक पर चलने के लिए बनाए गए थे। ट्रैक्टर राजस्थान में रजिस्टर्ड था, लेकिन ट्रॉली अनरजिस्टर्ड थी।
जुर्माना और सड़क सुरक्षा की चेतावनी
ARTO सुदेश तिवारी ने बताया कि यह ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क सुरक्षा के लिए खतरे का कारण बन सकती है क्योंकि यह किसी अप्रूव्ड एजेंसी द्वारा नहीं बनाई गई थी। दुर्घटनाओं के खतरे को देखते हुए इसे सीज कर दिया गया।