किसानों का एसपी कार्यालय के सामने मथुरा-बरेली हाइवे पर जाम, सदर विधायक पर अवैध कब्जे का आरोप

कासगंज। होडिलपुर गांव के सैकड़ों किसानों ने मथुरा-बरेली हाइवे पर एसपी कार्यालय के सामने जाम लगाकर विरोध जताया। किसानों का आरोप है कि सदर विधायक देवेंद्र राजपूत के संरक्षण में भू माफिया उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। साथ ही अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने का भी आरोप लगाया गया है।
क्या कहना है किसानों का
किसान नेता बीजेपी के डीएस लोधी के नेतृत्व में हाइवे पर बैठे थे और उनका कहना था कि पुलिस शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। किसानों ने आरोप लगाया कि पुलिस भी भूमाफियाओं के साथ मिलकर उन्हें धमका रही है। एक पीड़ित किसान ने बताया कि उसने आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन भाजपा नेता ने उसे बचा लिया।
पुलिस का आश्वासन, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन
इस दौरान घंटों तक जाम के कारण यातायात प्रभावित हुआ और दोनों ओर लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर अवैध कब्जे को मुक्त करा लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर अगर ऐसा नहीं हुआ, तो किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
सदर विधायक का खंडन
इस बीच सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि किसानों का आरोप बेबुनियाद है। मेरी उस जमीन से कोई भी संबंध नहीं है। किसानों के इस आंदोलन के चलते प्रशासन में हलचल बढ़ गई है और आगे की कार्रवाई पर नजर रखी जा रही है।