आजमगढ़ में 8 मार्च को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत: इन मामलों का होगा निस्तारण

0
d8e5060d-6f8c-4a82-9d4e-a8af6d504c5b

आजमगढ़। आजमगढ़ के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद, संतोष कुमार यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आगामी 8 मार्च 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।

वादों का होगा निस्तारण

यह लोक अदालत जनपद न्यायालय सहित समस्त तहसील मुख्यालयों पर आयोजित होगी, जिसमें आपराधिक शमनीय वाद, धारा-138, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत एवं जल बिल विवाद (चोरी से संबंधित), सर्विस में वेतन व सेवानिवृत्ति लाभों से संबंधित विवाद, राजस्व व अन्य सिविल वादों का निस्तारण किया जाएगा।

इस दौरान वादकारी अपने संबंधित न्यायालय में संपर्क कर अपने मामलों को लोक अदालत में सन्दर्भित कर सकते हैं और इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *