महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर प्रशासन यातायात को लेकर सतर्क: बॉर्डर वाले सभी रास्तों पर चेकिंग

आजमगढ़। प्रयागराज महाकुंभ में हुई घटना के बाद प्रयागराज में अधिक भीड़ न होने पर इसको लेकर आजमगढ़ जिले से प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है। आपातकालीन सेवाएं तथा मरीजों की गाड़ियों को प्रयागराज जाने की इजाजत दी जा रही है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही, जिससे की प्रयागराज में भीड़ न बढ़ाने पाए। बता दें कि मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर प्रयागराज में हुई भगदड़ के चलते कई श्रद्धालुओं के साथ हुए हादसा की सूचना के बाद शासन के निर्देश पर बॉर्डर वाले जिले के सभी पुलिस कप्तानों को अपने-अपने इलाकों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये हैं।
प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों का निरीक्षण
इसी क्रम को लेकर आजमगढ़ जिले में भी यह कार्रवाई की जा रही है। जहां जिले के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, एसपी-ग्रामीण चिराग जैन सहित बॉर्डर के इलाकों के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाकों में प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों का निरीक्षण कर रोक रहे हैं। इसका मुख्य मकसद है कि प्रयागराज में भीड़ न बढ़ाने पाए। जहां नेपाल से लोग प्रयागराज जा रहे गोरखपुर-आजमगढ़ मार्ग के आईटीआई में रोका गया।
ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से सुगम
एसपी आजमगढ़ ग्रामीण ने बताया कि आज मौनी अमावस्या को लेकर कई जनपदों से गोरखपुर, अंबेडकरनगर व आजमगढ़ से लोग विभिन्न गाड़ियों तथा बसों में जा रहे हैं। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से सुगम रहे और लोग गंतव्य जगह पहुंच सके जिसकी चेकिंग की जा रही है। जिससे कोई भी ट्रैफिक की समस्या ना हो और सभी श्रद्धालु समय से पहुंच कर स्नान कर सकें।